- तनातनी की शिकायतें लगातार देहलीगेट पुलिस से की गई
- शिकायतों को गंभीरता से लेती पुलिस तो घटना न होती
- दोनों पक्षों में जिला अस्पताल पहुंचकर भी हुई मारपीट
- पुलिस पर लापरवाही का आरोप, महिलाओं ने लगाया जाम
- फायरिंग की भी सूचना, पुलिस ने नहीं की पुष्टि
मेरठ के देहली गेट थाना क्षेत्र स्थित जली कोठी में दो पक्षों में बीती रात जम कर मारपीट व पथराव हुआ। इस घटना में दो महिलाओं व एक बच्चे समेत आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। खून से लथपथ इन लोगों को जिला अस्पताल ले जाया गया। यहां भी इनमें मारपीट हो गई। पुलिस पर एकतरफा और लापरवाही का आरोप लगाते हुए महिलाओं ने शहर घंटाघर पहुंचकर जाम लगा दिया। इनका आरोप है कि इस घटना की आशंका जताते हुए देहली गेट पुलिस को सूचित कर दिया गया था लेकिन पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया, जबकि दो दिन पूर्व ही वहां मारपीट भी हुई थी। दरअसल, जली कोठी स्थित मोहल्ला पूर्वा अहमदनगर निवासी शोएब को घर में ही भैंस कटान को लेकर पुलिस ने जेल भेज दिया था। उसे शक है कि पड़ोसी कामिल ने उसकी मुखबिरी की थी। वह हाल ही में जमानत पर बाहर आया है। इसे लेकर ही वहां तनातनी चली आ रही है। दोनों ही तरफ से देहली गेट थाना पुलिस को कई बार शिकायत की गई लेकिन पुलिस ने इन्हें गंभीरता से नहीं लिया और बीती रात की यह घटना हो गयी। मारपीट, पथराव में शोएब, उसका भाई जुबैर, तालिब और बहन फौजिया जबकि दूसरे पक्ष से कामिल, आमिर आदि घायल हो गये। ।।