
जब-जब जुल्मी जुल्म करेगा सत्ता के गलियारों से, चप्पा-चप्पा गूंज उठेगा इंक़लाब के नारों से
13 Views
जब-जब जुल्मी जुल्म करेगा सत्ता के गलियारों से,
चप्पा-चप्पा गूंज उठेगा इंक़लाब के नारों से🔥💯BJP की सरकार ने तानाशाही रवैया अपनाते हुए आज आम आदमी पार्टी के विधायकों को विधानसभा परिसर में प्रवेश करने से रोक दिया।
यह शर्मनाक घटना भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में पहली बार हो रही… pic.twitter.com/qNluvZAlt5
— AAP (@AamAadmiParty) February 27, 2025