जनता इंटर कालेज के छात्र के बैग से तमंचा बरामद
किताबों की उम्र में खतरनाक शौक होने लगे
मोबाइल के शक में ली गई थी तलाशी
मोबाइल तो नहीं मिला लेकिन तमंचा बरामद हो गया
प्रधानाचार्य ने सीसीटीवी फुटेज व आरोपी को पुलिस के हवाले किया
मेरठ। जिस उम्र में बच्चों के बैग में किताबें होनी चाहिये वहां अब तमंचे बरामद हो रहे हैं। मेरठ के भूड़बराल स्थित जनता इंटर कालेज में मोबाइल के शक में जब छात्रों के बैग की तलाशी ली गई तो सभी हैरान व दहशत में आ गये। बैग में मोबाइल तो नहीं मिला अलबत्ता तमंचा जरूर बरामद हो गया। प्रधानाचार्य की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जिस युवक के बैग से तमंचा बरामद किया है उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश में हैं कि युवक तमंचा बैग में रखकर कालेज क्यों लाया था, क्या किसी वारदात को अंजाम देने की नीयत से ऐसा किया गया इस जांच में पुलिस लग गई है। हिरासत में लिये गये युवक का नाम विनय राठी है और वह कक्षा 12 का छात्र है।