कुख्यात यशपाल तोमर की 135 बीघा जमीन जब्त
- भारी संख्या में फोर्स जमीन जब्त करने पहुंचा
- 135 बीघा जमीन है कुख्यात यशपाल तोमर की
- जमीन की कीमत करीब सौ करोड़ रुपये आंकी गई है
- अरबों की संपत्ति जुटा रखी है यशपाल तोमर ने
- बुलेटप्रुफ कार में चलता था यशपाल, फिलहाल जेल में बंद
उत्तराखंड के गैंगस्टर और चिटहेरा भूमि घोटाले के मुख्य आरोपी यशपाल तोमर की मेरठ में 135 बीघा जमीन पर आज सरकार काबिज हो गयी। करीब सौ करोड़ रुपये की इस जमीन को पुलिस व प्रशासन की टीम ने आज जब्त कर लिया। यह जमीन दादरी के चिटहैरा गांव में स्थित है। यशपाल तोमर पर मेरठ के ब्रहमपुरी व परतापुर थाने के अलावा उत्तराखंड व यूपी के कई जिलों में रिपोर्ट दर्ज है। यह कुख्यात बुलेट प्रुफ कार में चलता था। फिलहाल वह रोशनाबाद जेल में बंद है।
कभी पश्चिमी यूपी और उत्तराखंड में यशपाल तोमर की तूती बोलती थी। मगर, हरिद्वार पुलिस ने पिछले दिनों यशपाल को दिल्ली से गिरफ्तार करने के बाद रोशनाबाद जेल में बंद कर दिया है। रसूख हवा हो गया है और अब कब्जाई गई जमीनों की कुर्की शुरू हो गई है।