- भाजपा प्रवक्ता की टिप्पणी से मुस्लिमों में भारी नाराजगी
- टिप्पणी पर प्रवक्ता की गिरफ्तारी की मांग रखी
- मेरठ में मुस्लिम प्रतिनिधियों संग की डीएम व एसएसपी ने बैठक
- विचारों का खुलकर हुआ आदान प्रदान
- मुस्लिमों ने कहा बटवारे के बाद बाइ च्वाइस वे भारत में हैं
भाजपा प्रवक्ता द्वारा की गई विवादित टिप्पणी के बाद अल्पसंख्यकों में भारी नाराजगी का माहौल है। कानपुर दंगे के बाद प्रदेश में इस बात के इंतजाम किये जा रहे हैं कि भविष्य में अन्य जिलों में ऐसा कुछ न होने पाये। आज इस कड़ी में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बेहद महत्वपूर्ण जिले मेरठ में पुलिस व जिला प्रशासन ने मुस्लिम प्रतिनिधियों से बैठक कर हालात का जायजा लिया। बैठक के दौरान कमोवेश सभी प्रतिनिधियों ने एक राय से विवादित टिप्पणी करने वालों की गिरफ्तारी की मांग की। उन्होंने यह भी कहा कि बटवारे के दौरान वे पाकिस्तान नहीं गये, वे बाई च्वाइस भारत में हैं, यह देश उनका भी है। इस मौके पर पुलिस कप्तान प्रभाकर चौधरी ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को दूसरे धर्म के बारे में आपत्तिजनक कुछ कहने की इजाजत नहीं है, अगर ऐसा पाया जाता है तो निश्चित रूप से संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। प्रदेश के तमाम संवेदनशील जिलों में इस तरह की बैठक उस वक्त की जा रही है जबकि कानपुर दंगे के बाद शहर काजी हाजिफ अब्दुल कुद्दस हादी का यह बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा है कि यदि बुलडोजर चला, उनके बच्चों पर ज्यादती हुई तो लोग सिर पर कफन बांधकर निकल पड़ेंगे ।