कांग्रेस ने कहा कि केजरीवाल सरकार व नगर निगमों की नूरा कुश्ती में दिल्ली का हुआ बुरा हाल ।।
कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता डा़ नरेश कुमार ने कहा है कि दिल्ली सरकार और भाजपा के बीच जारी नूरा कुश्ती और आपसी खींचतान के कारण पिछले 12 दिनों वेतन की मांग पर अड़े सफाई कर्मचारियों के सफाई नहीं करने से दिल्ली कूड़े के ढेर के रूप में बदल गई है , कुमार ने दिल्ली के उपराज्यपाल को सोमवार को एक पत्र लिखकर कहा है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और भारतीय जनता पार्टी शासित एमसीडी के मेयर आपस में लड़ रहे हैं जिसकी वजह से दिल्लीवासियों को बेवजह परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली सरकार और भाजपा की आपसी खींचतान का ही नतीजा है कि पिछले 12 दिनों से सफाई कर्मचारियों ने सफाई नहीं की है। ये सभी अपने वेतन को लेकर हड़ताल पर बैठे हैं और इसी वजह से दिल्ली कूड़े के ढेर में बदल गई है ।।