मेरठ स्पोर्ट्स

करन क्रिकेट एकादमी की टीमें सहारनपुर रवाना

Spread the love
181 Views

नकुड़ सहारनपुर के काॅलेविन सेंटर एकादमी द्वारा तीन जून से आयोजित होने वेले चतुर्थ डे नाइट टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के लिये आज करन क्रिकेट एकाडमी की दो टीम सहारनपुर के लिये रवाना हो गयी। इस टीम से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है।
टूर्नामेंट के सचिव ने बताया कि टूर्नामेंट में सहारनपुर, बरेली, देहरादून, करनाल, नकुड़, मेरठ, हरियाणा, नोएडा की आठ टीम भाग ले रही हैं |
इस टूर्नामेंट में हर मैच में मैन ऑफ द मैच, मैन ऑफ द सीरीज, बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर, बेस्ट विकेट कीपर, बेस्ट फील्डर का पुरस्कार दिया जाता है | टूर्नामेंट आईपीएल की तर्ज पर कलर पोशाक में खेला जाएगा |

आयोजक सचिव/ क्रिकेट कोच अतहर अली ने बताया कि टूर्नामेंट में अंडर-14 की टीम रितुराज, जय, अंशुल, यश, वासु, आरव, आफताब, बसर, हिमांशु, रूद्र त्यागी, रितिक, नितिन व दीपांशु व अंडर 16 की टीम अभिषेक, विशाल, मनीष, अरनव, कार्तिक, समर, साहिल, विकास, निखिल, शोभित, अनमोल, अंतरिक्ष व कोच अरमान अंसारी के साथ आज 11:30 रवाना होंगी | इसमें प्रत्येक टीम तीन लीग मैच के बाद सेमीफाइनल व फाइनल मैच खेलेगी |
अतहर अली ने बताया टीम जीतकर आने पर खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा | इस अवसर पर सुशील त्यागी ने सभी टीम को बधाई देते हुए करन क्रिकेट एकेडमी का नाम रोशन करने की प्रेरणा दी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *