कमल दत्त शर्मा ने शहर विधानसभा सीट पर की कमल खिलाने की अपील
आज मेरठ शहर विधानसभा क्षेत्र में डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान के दौरान भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान हेतु अपील की। इस दौरान घर-घर जाकर जनता जनार्दन का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर भारी संख्या में युवाओं ने जोरदार नारों के साथ समर्थन दिया और फूल मालाओं से स्वागत किया। यह भारी जनसमर्थन बता रहा है कि एक बार फिर पूरे प्रदेश में कमल खेलने जा रहा है। सभी क्षेत्रवासियों ने पूर्ण समर्थन के साथ एक बार फिर भाजपा सरकार बनाने का संकल्प लिया।
