देहरादून-सहारनपुर-देहरादून स्‍पेशल 5, 6 जून को  रद्द, कई के शेड्यूल में बदलाव
दिल्ली-एनसीआर

देहरादून-सहारनपुर-देहरादून स्‍पेशल 5, 6 जून को रद्द, कई के शेड्यूल में बदलाव

Spread the love
116 Views

मेरठ, मुरादाबाद, सहारनपुर से लेकर हरिद्वार, पंजाब तक चलने वाली ट्रेनों के शेड्यूल में कुछ बदलाव किये गये हैं। कुछ ट्रेनों को बंद भी किया गया है। मुरादाबाद मण्‍डल के ज्‍वालापुर-हरिद्वार सेक्‍शन पर ट्रैफिक ब्‍लॉक के चलते इस रूट पर कई ट्रेनों को रद किया जा रहा है। वहीं कुछ ट्रेनों के टाइम शेड्यूल में बदलाव हुआ है। उत्‍तर रेलवे के मुरादाबाद मण्‍डल के ज्‍वालापुर-हरिद्वार सेक्‍शन में 5 और 6 जून को मेंटीनेंस वर्क चलेगा। इसके कारण ट्रैफिक, पावर ब्‍लॉक लिया जायेगा। इसलिए ट्रेनों को रद किया जा रहा है।

इन कारणों के चलते देहरादून-सहारनपुर-देहरादून स्‍पेशल 5, 6 जून को रदद् रहेगी। चंदौसी-हरिद्वार स्‍पेशल 6, 7 जून को रदद् रहेगी जबकि
हरिद्वार-चंदौसी स्‍पेशल 5, 6 जून को रदद् रहेगी। 5 जून को यात्रा शुरू करने वाली 19031 अहमदाबाद-योगनगरी ऋषिकेश एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा मेरठ सिटी पर समाप्‍त करेगी। वहीं 6 जून को चलने वाली अहमदाबाद, योगनगरी एक्सप्रेस मेरठ सिटी से चलेगी।
6 जून को चलने वाली 12017 नई दिल्‍ली-देहरादून शताब्‍दी एक्‍सप्रेस सहारनपुर तक जाएगी। फिर यहीं सहारनपुर से अगले दिन चलेगी।
5 जून को चलने वाली प्रयागराज संगम-योगनगरी ऋषिकेश एक्‍सप्रेस रूड़की तक जाएगी, 6 जून को यहीं से दोबारा चलेगी।
6 जून को चलने वाली श्रीगंगानगर-हरिद्वार एक्‍सप्रेस अम्‍बाला छावनी तक जाएगी, अगले दिन यहीं से चलेगी।
6 जून को चलने वाली अमृतसर-हरिद्वार एक्‍सप्रेस सहारनपुर तक जाकर यहीं से दोबारा चलेगी।

30 मिनट रुककर चलेंगी 5 ट्रेनें
5 जून को चलने वाली हरिद्वार-बांद्रा टर्मिनस एक्‍सप्रेस को 20 मिनट और श्रीगंगानगर-हरिद्वार एक्‍सप्रेस, अमृतसर-हरिद्वार एक्‍सप्रेस,हरिद्वार-चंदौसी स्‍पेशल एवं हावड़ा-देहरादून एक्‍सप्रेस को 30 मिनट रोक कर चलाया जायेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *