एचयूआईडी को ज्वैलर्स ने बताया अव्यवहारिक, राज्यमंत्री से भेंट की
एचयूआईडी बना ज्वैलर्स के गले की हड्डी
व्यवहारिक नहीं पा रहे इसे ज्वैलर्स
दिल्ली/मेरठ। आभूषण पर हॉल मार्किंग कानून के अव्यवहारिक प्रावधानों व एचयूआईडी ने ज्वैलरी व्यवसाय से जुडे़ लोगों के लिये बड़ी दिक्कत खड़ी कर दी है। इसके विरोध में आज मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन एवं उत्तर प्रदेश सर्राफा एसोसिएशन के एक संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष महेश चंद जैन के नेतृत्व में केंद्रीय राज्य मंत्री उपभोक्ता संरक्षण मंत्रालय साध्वी निरंजन ज्योति जी से नई दिल्ली में उनके कार्यालय कृषि भवन में मुलाकात की |
ज्वैलर्स ने उनके समक्ष हॉल मार्किंग कानून के कड़े एवं अव्यावहारिक प्रावधानों तथा एच यू आई डी के विरुद्ध अपनी मांग को पुरजोर तरीके से रखा | प्रतिनिधिमंडल ने हॉल मार्किंग कानून के अंतर्गत नीति आयोग की सिफारिशों के विपरीत लागू किये गए कुछ कड़े प्रावधानों के संबंध में सुधारात्मक कदम उठाने के लिए अपना प्रत्यावेदन दिया। साथ ही इस संबंध में नीति आयोग की सिफारिशें भी लागू करने की मांग की |
राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने डीजीबीआईएस प्रमोद तिवारी एवं डीडीजीबीआईएस डीके अग्रवाल को बुलाकर प्रतिनिधिमंडल की समस्याओं से अवगत कराया। साथ ही नवनिर्मित कानून में व्यापारी हितों का ध्यान रखने के लिए कहा। राज्यमंत्री ने इस कानून में आ रही दिक्कतों के तत्काल समाधान के संदर्भ में निर्देशित किया |
प्रतिनिधिमंडल में उत्तर प्रदेश सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष महेश चंद जैन, प्रदीप अग्रवाल अध्यक्ष मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन, विजय आनंद अग्रवाल महामंत्री, विपिन अग्रवाल, राजन जी रस्तोगी, संदीप महिंद्रा, डॉक्टर राजकुमार वर्मा आदि सर्राफा व्यापारी सम्मिलित रहे |