उफ.. अब बोरे से बनी ड्रेस में नजर आईं उर्फी जावेद
सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद कब क्या कर गुजरेंगी इस बारे में कुछ भी सोचना गुनाह सा लगता है। दरअसल हम जितना भी सोचते हैं उर्फी हमारी सोच से चार कदम आगे चली जाती हैं। इस बार तो उर्फी ने वो कर दिखाया जिसकी कल्पना करना भी मुश्किल है। इसे देखने के बाद हल्का सा झटका लग सकता है।
अब तक उर्फी ने तरह-तरह की विचित्र ड्रेस पहनी हैं। पर इस बार उन्होंने फैशन की सारी हदें पार करते हुए बोरे की ड्रेस बना डाली है। जी हां वही बोरा… जिसे अकसर सब्जी और राशन जैसी चीजें भरने के लिये इस्तेमाल किया जाता है. मतलब कई घरों में इन बोरों को तो पैर पोछने तक के लिये भी यूज किया जाता है।
एक अदा ऐसी भी 👇