आपको बता दे की उत्तराखंड में पर्यटकों को औली से हिमालय दर्शन का मौका मिल रहा है. औली में पर्यटक बर्फ का मजा लेने के साथ-साथ ऊंचे हिमालय को करीब से देख रहे हैं. इसे लेकर जबरदस्त उस्ताह भी देखने को मिल रहा है , उत्तराखंड का मशहूर पर्यटन स्थल और देश दुनिया में स्कीइंग के लिए मशहूर स्कीइंग रिसोर्ट औली में अब पर्यटकों को बर्फ के अलावा अन्य एक्टिविटीज भी मिलनी शुरू हो गई हैं. अब महज 10 मिनट में औली से हिमालय दर्शन का मौका मिल रहा है. हिमालय दर्शन को लेकर पर्यटकों में जबरदस्त उत्साह भी देखने को मिल रहा है ।।
135 Views