मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेश को 132 एंबुलेंस की सौगात दी है. सीएम रावत ने मंगलवार को हरी झंडी दिखाकर इन एंबुलेंस को रवाना किया. विभिन्न जिलों के अस्पतालों के लिए इन 132 एंबुलेंस में से 18 एंबुलेंस ऐसी हैं जिनमें एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम लगा हुआ है. यह सभी एंबुलेंस राज्य के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में अपनी सेवाएं देंगी. 108 आपात सेवाएं राज्यवासियों के लिए लाइफ लाइन का काम करेंगी , इसके अलावा सीएम रावत ने गांधी शताब्दी नेत्र चिकित्सालय के महिला विंग की आईसीयू का भी लोकार्पण किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के कोविड वॉरियर्स को 11-11 हजार रुपये की राशि देने का ऐलान भी किया. कोविड वॉरियर्स को सर्टिफिकेट देकर उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा ।।
157 Views