इराक के कॉविड अस्पताल में आग लगने से 44 लोगों की मौत, 67 लोग घायल
देश-विदेश राष्ट्रीय

इराक के कॉविड अस्पताल में आग लगने से 44 लोगों की मौत, 67 लोग घायल

38 Views

बगदाद :-  इराक के दक्षिणी शहर नसीरिया के अल हुसैन कोविड अस्पताल में, ऑक्सीजन टैंक में विस्फोट होने के कारण 44 लोगों की मौत की हो गई है|  67 लोग घायल हो गए हैं| यह आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है, हादसे के बाद इराक के प्रधानमंत्री मुस्तफा अल कदीमी ने बैठक बुलाई और अस्पताल के कर्मचारियों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए|

 

इराक के अल हुसैन कोविड अस्पताल मैं आग इतनी भयंकर थी, लोगों के शव जलकर राख हो चुके थे|आग का कारण ऑक्सीजन विस्फोट बताया गया| अस्पताल कर्मचारी और स्टाफ की लापरवाही को देखते हुए प्रधानमंत्री मुस्तफा अल कदीमी ने उन्हें सस्पेंड करने के साथ गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं| इराक में इससे पहले भी अस्पताल में आग लगने से 82 लोगों की जान चली गई थी| जानकारों के अनुसार शवों की संख्या और भी बढ़ सकती है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *