मेरठ

आभा मानव मंदिर में भजन संध्या, झूम उठे श्रद्धालु

Spread the love
121 Views
  • आर्ट ऑफ़ लिविंग संस्था की दिव्या भजन संध्या
  • पंचवटी कालोनी में आयोजित संघ्या में झूमे श्रद्धालु
  • महिलाओं ने भजन गाकर ईश्वर को याद किया

आभा मानव मंदिर वरिष्ठ नागरिक सेवा सदन,पंचवटी कॉलोनी में आर्ट ऑफ़ लिविंग संस्था द्वारा दिव्या भजन संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया। दीप प्रज्जवलन आभा गोविल एवं विनीता अग्रवाल ने किया ।

शुभारम्भ गणेश वंदना ” गौरी पिया नंदना गजानन गौरी पिया नंदना गाकर किया गया। छाया ने चौक पुराओ माटी रंगाओं,आज मेरे गुरु घर आवेंगे गाकर गुरु के प्रति श्रद्धा भाव अर्पित किये। मधु ने अम्बे चरण कमल है तेरे गाकर माँ दुर्गा की स्तुति की। विपुल अग्रवाल ने गुरु तत्व का अर्थ बताते हुए जीवन में ध्यान एवं भजन का महत्व बताया एवं सभी बुजुर्गों को एवं आगंतुकों को ध्यान करवाया। साथ ही “देना है तो दीजिये जन्म जन्म का साथ” भजन गाया। वीणा ने ओम नमः शिवाय , शिवाय नमः ओम गाकर शिव की भावपूर्ण आराधना की। विनीता अग्रवाल ने ” हर जन्म में सावरें का साथ चाहिए, सर पर मेरे नाथ तेरा हाथ चाहिए” , मानस ने ” नन्द के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की” गाया।

सभी ने मिलकर ” श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी हे नाथ नारायण वासुदेवा” गाया एवं ” जय जय राधा रमण हरि बोल” गाकर भगवत नाम संकीर्तन किया । अंत में सभी ने प्रसाद ग्रहण किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *