मेरठ में सड़क हादसों में कमी लाने के लिए यातायात पुलिस सड़क सुरक्षा माह के तहत लोगों को जागरूक करने में लग गई है। रविवार को यातायात पुलिस लाइन में एसपी ट्रैफिक ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली रवाना की। । इसके अलावा यातायात नियमों का पालन कराने के लिए कड़ाई भी की जाएगी। यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को एडीएम और एसपी ट्रैफिक ने यातायात पुलिस लाइन में इसकी शुरुआत की। बाइक से निकली ट्रैफिक पुलिस को हरी झंडी दिखाई। यातायात पुलिस ने शहर में रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया। उन्हें बताया कि यातायात नियमों का पालन नहीं करने से ही सड़क हादसों में मरने वालों की संख्या बढ़ रही है। जाड़े में कोहरा होने पर गाड़ियां धीरे धीरे चलायें। बाइक सवार बिना हेलमेट के ना निकले। यह भी बताया कि सिर पर चोट लगने के कारण ही सबसे ज्यादा मौतें होती हैं। ज्यादातर हादसों में बाइक सवार हेलमेट नहीं लगाया होते हैं। एसपी ट्रैफिक जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि चौराहों पर रेड लाइट का पालन करे और हेलमेट लगाना के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है ।।
100 Views