आक्सीजन सिस्टम के सहारे ‘Love you Zindagi’ के गाने पर इठलाने वाली युवती से जिंदगी रूठी
खास खबर दिल्ली-एनसीआर

आक्सीजन सिस्टम के सहारे ‘Love you Zindagi’ के गाने पर इठलाने वाली युवती से जिंदगी रूठी

Spread the love
115 Views

 

नई दिल्ली। मुंह पर आक्सीजन सिस्टम,  ‘Love you Zindagi’ का सांग और बैड पर लेटे लेटे इठलाते हुए यह संदेश देना की जिंदगी जिंदादिली का नाम है,…मुर्दे क्या खाक जिया करते हैं…सोशल मीडिया पर यही वीडियो वायरल हुआ था। लेकिन दुखद है वह हंसती गुनगुनाती युवती की जिदंगी अंतत उससे रूठ गयी। इस लड़की का वीडियो ट्वीटर पर डॉ. मोनिका लांगेह ने शेयर किया था। वीडियो में दिख रही इस लड़की को अस्‍पताल में आईसीयू बेड नहीं मिल पाया था, इसलिए वो कोविड एमरजेंसी वार्ड में एडमिट थी। डॉक्टर ने बताया था कि कोरोना पीड़ित इस लड़की को एनआईवी (Non Invasive Ventilation) पर रखा गया था. लड़की की जिंदगी बचाने के लिए रेमडेसिविर और प्‍लाज्‍मा थेरेपी भी दी जा रही थी।

गंभीर बात यह है कि वीडियो वायरल के दौरान यह बताया जा रहा था कि युवती की तबीयत में सुधार है और चिकित्सक उसे डिस्चार्ज करने पर विचार कर रहे हैं लेकिन भगवान को कुछ और ही मंजूर था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *