अरुणाचल में सेना का चीता हेलीकाप्टर क्रैश
गुरूवार को अरुणाचल प्रदेश में भारतीय सेना का एक चीता हेलीकाप्टर क्रैश हो गया। यह हादसा मंडला हिल्स इलाके में हुआ है। इसमें लेफ्टिनेंट कर्नल और मेजर रैंक के अधिकारी सवार थे। इनकी तलाश जारी है।
डिफेंस गुवाहाटी के पीआरओ लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र रावत ने जानकारी दी है कि आर्मी एविएशन का चीता हेलिकॉप्टर अरुणाचल प्रदेश के बोम्डियाल के पास ऑपरेशनल उड़ान पर था। इसी दौरान सुबह 9:15 बजे इसका एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से संपर्क टूट गया था।
उधर,अरुणाचल प्रदेश पुलिस को ग्रामीणों ने हादसे की यह जानकारी दी। सेना, एसएसबी और पुलिस की सर्च और बचाव टीम मौके के लिए रवाना हो चुकी हैं। अभी तक कोई फोटो सामने नहीं आई है, क्योंकि क्षेत्र में कोई सिग्नल नहीं है। वहीं, कोहरे के चलते दृश्यता भी 5 मीटर है।
follow us on 👇
https://www.facebook.com/groups/480505783445020
https://twitter.com/home
https://www.youtube.com/channel/UCQAvrXttAEoWXP6-4ATSxDQ
https://firstbytetv.com/
1 Comment
Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?