दिल्ली-एनसीआर

अब लखनऊ से आनंद विहार सफर कीजिये एसी डबल डेकर ट्रेन में, 10 से सेवा शुरू

Spread the love
113 Views

यूपी को एक बड़ी सौगात कल से रेलवे देने जा रहा है। तीन साल से ग्रीन सिग्नल का इंतजार कर रही डबल डेकर ट्रेन कल यानी दस मई से पटरी पर दौड़ती नजर आयेगी। यह ट्रेन लखनऊ से दिल्ली के बीच चलेगी। रेलवे बोर्ड ने कहा कि यह एसी डबल डेकर ट्रेन सप्ताह में छह दिन के बजाए चार दिन चलेंगी। इस ट्रेनों में सीटों का रिजर्वेशन शुरू गया है. बता दें कि पिछले तीन साल से लखनऊ-आनंद विहार टर्मिनल डबल डेकर ट्रेन बंद थी जो एक बार फिर चलने जा रही है।

रेलवे बोर्ड के मुताबिक यह ट्रेन लखनऊ से वाया मुरादाबाद होते हुए दिल्ली के आनंद विहार तक हफ्ते में चार दिन चलेगी। इस डबल डेकर एसी ट्रेन के शुरू होने से गर्मी में लखनऊ से आनंद विहार तक का सफर करने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी। ट्रेन नंबर 12583 डबल डेकर ट्रेन 10 मई से सप्ताह में चार दिन मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार और रविवार को चलेगी। लखनऊ जंक्शन से डबल डेकर ट्रेन सुबह 4:55 बजे रवाना होगी। यह बरेली, मुरादाबाद, गाजियाबाद होते हुए 12.55 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

इसके साथ ही ट्रेन संख्या 12584 आनंद विहार टर्मिनल-लखनऊ डबल डेकर ट्रेन 10 मई से हर मंगलवार, बृहस्पतिवार, शुक्रवार और रविवार को आनंद विहार टर्मिनल से दोपहर 02.05 बजे चलेगी, जो रात 10.30 बजे लखनऊ पहुंचेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *