विपक्ष पर जोरदार हमला करने की कड़ी में अब बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रणौत अपनी अलगी फिल्म इमरजेंसी की तैयारी में लगी हैं। कंगना इस फिल्म में स्व. प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं। जैसा कि फिल्म के नाम से ही स्पष्ट है कि इस कहानी में देश की सबसे बड़ी राजनीतिक घटना इमरजेंसी को काफी करीब से दिखाने की कोशिश की जायेगी। इस फिल्म में इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही कंगना का फर्स्ट लुक भी सामने आ गया है। इसमें यह काफी आकर्षित व स्व गांधी की झलक देती नजर आ रही हैं।
कंगना रणौत ने इंस्टाग्राम पर अपनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है। इस तस्वीर में कंगना ‘इंदिरा गांधी’ बनी हुई हैं। सफेद बाल, चेहरे पर हल्की-हल्की झुर्रियों में कंगना का अलग ही रुबाब देखने को मिल रहा है। इस लुक को देखने के बाद यह कहना आसान है कि कंगना फिल्म में ‘इंदिरा गांधी’ बनकर धमाल मचाती हुई नजर आएंगी। इस पोस्टर के साथ कंगना ने कैप्शन में लिखा, ‘इमरजेंसी का फर्स्ट लुक पेश है। दुनिया के इतिहास में सबसे शक्तिशाली और विवादास्पद महिलाओं में से एक का चित्रण।’