मेरठ। पश्चिम उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बैंच की स्थापना को लेकर चला आ रहे वकीलों का आंदोलन को और धार देने का निर्णय लिया गया है। इस कड़ी में न्यायिक कार्य से विरत्त रहते हुए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का घेराव करने का ऐलान हाईकोर्ट बैंच स्थापना केंद्रीय संघर्ष समिति ने आज हुई सभा के बाद कर दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 11 नवम्बर को मेरठ आ रहे हैं। वह यहां पैरा ओलंपिक के खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे। इसके अलावा 25 नवम्बर को जेवर एयरपोर्ट के उद्घाटन अवसर पर भी योगी आदित्यनाथ के समक्ष विरोध प्रदर्शन करेंगे।
बुधवार को जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन गौतमबुद्धनगर के सभागार में केंद्रीय संघर्ष समिति की बैठक मे यह निर्णय लिया गया। बैठक में गौतमबुद्धनगर के साथ ही आसपास के सभी जिलों के अधिवक्ताओं ने भाग लिया। बैठक में तय पाया गया कि 11 नवम्बर को सभी अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे तथा मेरठ आगमन पर योगी आदित्यनाथ का इस मांग को लेकर घेराव करेंगे। 25 नवम्बर को होने वाले विरोध प्रदर्शन की रूपरेखा तैयार करने के लिये 17 नवम्बर को गौतमबुद्धनगर में सभी अधिवक्ताओं की सभा आहूत की गई है। इस बैठक की अध्यक्षता समिति के चेयरमैन महावीर सिंह त्यागी व संचालन सचिन चौधरी ने किया।