अखिलेश से हाथ मिलाने की छटपटाहट साफ दिख रही शिवपाल यादव में
रथयात्रा लेकर बस्ती पहुंचे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव की सपा में जाने अथवा विलय होने की छटपटाहट साफ नजर आयी। मीडिया से दिल खोल कर बात की। बताया कि हमने कहा था कि अखिलेश यादव आप मुख्यमंत्री बन जाओ, हम साथ हैं, बस जो हमारे साथ हैं उनका सम्मान होना चाहिये, जीतने वाले उनके लोगों को टिकट दिया जाये।
बस्ती पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने शिवपाल यादव का जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर शिवपाल यादव ने कहा कि हमने अखिलेश यादव से कहा है कि अगर गठबंधन करना चाहें तो वह गठबंधन कर लें और अगर गठबंधन में कोई दिक्कत आ रही हो तो हम विलय को भी तैयार हैं। लेकिन हमारे साथ पीछे जो लोग हैं उनको सम्मान पहले मिलना चाहिए।
शिवपाल यादव ने आगे कहा, ‘मैंने यहां तक कहा कि अगर मुझे टिकट न देना चाहो, मुझे न लड़ाना चाहो, हम पर अगर कहीं कुछ संदेह हो तो मैं अपना और काम देख लूंगा। कहीं दूसरी जगह भेज देना मुझे। मैंने 40-45 साल तक नेता जी के साथ पार्टी में काम किया है। पार्टी के अध्यक्ष भी रहे। अगर हम में कुछ दिख रहा हो तो दूसरे प्रदेश में भेज देना। वहां पर पार्टी का काम करेंगे, हमारे पास खेती बारी का भी काम है और भी काम है। हम सब कुछ त्याग करने के लिए तैयार हैं। नेता जी के साथ हमने काम किया है। अगर थोड़ा बहुत हमारा हक समझते हो, नेता जी के साथ, या तो नेता जी की बात मान लो या समाजवादी पार्टी के सीनियर लोग हैं उन की बात मान लो.’।