होली के हुलारे में महिलाओं ने दिखाई प्रतिभा, जीते पुरस्कार
आज मौका रहा होली के हुलारे का। खूब धमाल हुआ और महिलाओं ने जमकर मस्ती भी की। गढ़ रोड स्थित सात फेरे रेस्टोरेंट में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा महामंत्री डोली, महानगर कोषाध्यक्ष रूचि गर्ग, यशोदा यादव व मोना सहगल ने दीप प्रज्वलित कर किया।

शिखा बंसल की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण मॉडलिंग र डांस प्रतियोगिता रहा। बतौर जज माडल इकरार और डांस कोरियोग्राफर एकता गुप्ता मौजूद रहे। मांडलिग में प्रथम पुरस्कार रानू, द्वितीय पूजा गुप्ता,तृतीय पुरस्कार निधि शर्मा, डांस प्रतियोगिता में भी प्रथम द्वितीय तृतीय पुरस्कार वितरित किए गए। जिनके नाम इस प्रकार हैं, पूनम, शिवानी, कक्षा आदि रही।
