हिंदु युवा वाहिनी ने योगी के जन्मदिन पर हवन,सहभोज व पौधारोपण किया
78 Views
मेरठ। हिंदू युवा वाहिनी मेरठ महानगर द्वारा आज योगी आदित्यनाथ (संरक्षक हिं0 यु0 वा 0) का 49 वां जन्म दिवस महानगर प्रभारी अनूप रस्तोगी के नेतृत्व में बाबा मनोहर नाथ मंदिर सूरज कुंड रोड पर मनाया गया। जिसमें हवन,सहभोज और पौधरोपण किया गया। कार्यक्रम का संचालन महानगर संयोजक राज कमल गुप्ता ने किया।
जिसके मुख्य अतिथि प्रदेश मंत्री नगेंद्र प्रताप सिंह तोमर रहे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से
नवनीत बहोत्रा, दीपक सागर, सुमित अग्रवाल,आशीष सैनी,अमित तोमर,सुमित शर्मा,पुनीत वर्मा,लोकेश प्रताप सिंह,मनीष गुप्ता,किशन शर्मा,रविन्द्र कटारिया आदि लोग मौजूद रहे।