हत्यारी पत्नी ने प्रेमी संग ऐसा चक्रव्यू रचा कि पुलिस भी दंग रह गई 
खास खबर

हत्यारी पत्नी ने प्रेमी संग ऐसा चक्रव्यू रचा कि पुलिस भी दंग रह गई 

212 Views

प्यार अंधा होता है, यह प्रचालित कहावत है लेकिन क्या इतना…कि छह माह पूर्व जिस व्यक्ति को शादी बंधन में बंधते हुए सात जनम तक साथ निभाने का वादा किया था उसे ही प्रेमी संग मिलकर मौत के घाट उतरवा दे। सहसा यकीन नहीं होता लेकिन यह सच है। सरूरपुर थाना क्षेत्र में 22 जून को जिस हत्याकांड को लूट बता कर पत्नी अर्चना ने पुलिस व परिजनों को सूचित किया था उसका खुलासा हुआ तो हर कोई दंग रह गया। अर्चना ने अपने प्रेमी सौरभ संग मिलकर बेहद ही शातिराना अंदाज में अपने पति को उस वक्त रास्ते से हमेशा हमेशा कि लिये हटा दिया जब वह पति से मायके से अपनी ससुराल बड़ौत के तेवड़ी गांव लौट रही थी। कहते हैं कि आधुनिकता के इस दौर में अपराध करना जितना आसान हो गया है,उतना ही बच पाना भी मुश्किल हो गया है। कॅाल डिटेल सामने आयी और पुलिस को इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा करने में जरा भी देर नहीं लगी । मारे गये युवक का नाम अरूण है जबकि पत्नी का नाम अर्चना जबकि इस कहानी में वो की भूमिका सौरभ ने निभाई है। मृतक अरुण के पिता सतवीर की तहरीर पर पुलिस ने बहू अर्चना और प्रेमी सौरभ उम्र 27 साल के खिलाफ सरूरपुर पर मुकदमा पंजीकृत किया है। पुलिस ने अर्चना प्रजापति व सौरभ सोम को गिरफ्तार कर लिया है, तीन अन्य की तलाश जारी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *