सैफी समाज ने झंडारोहण कर मतदान के लिये किया लोगों को जागरूक
सैफी संघर्ष समिति पंजीकृत के आरटीओ शास्त्रीनगर मेरठ स्थित कैंप कार्यालय पर गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया।
झंडारोहण व राष्ट्रगान के बाद नसीम सैफी की अध्यक्षता में मीटिंग हुई। समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष हसीन अहमद सैफी ने स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों को याद करते हुए कहा कि प्रदेश में होने जा रहे चुनाव में अधिक से अधिक लोगों को मतदान करना चाहिये। चुनाव में सभी को ऐसा व्यक्ति चुनना चाहिये जो सर्व समाज व राष्ट्र हित को सर्वोपरि रखता हो।

इस अवसर पर हाजी सरफराज सैफी, आरिफ सैफी, चाचा शुहालिन सैफी,बिल्लू सैफी, खलील सैफी, जानेआलम सैफी, रियाजुद्दीन सैफी, हाजी जब्बार सैफी, नदीम सैफी, हाजी मुस्तकीम सैफी रहीमुद्दीन सैफी आदि मौजूद रहे।