सियासी अटकलों के बीच बंगाल के राज्यपाल से मिले सौरव गांगुली, बताया- कर्टसी कॉल ।।
रविवार को कोलकाता के एक घटनाक्रम ने राज्य की सियासत पर नजर रखने वाले लोगों के कान खड़े कर दिए. कयासों का दौर शुरू हो गया. ये कयास बीसीसीआई अध्यक्ष और पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली से जुड़ा है. दरअसल रविवार को शाम 4 बजे के लगभग सौरव गांगुली राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मिलने राजभवन पहुंचे. राज्यपाल धनखड़ और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के बीच एक घंटे से ज्यादा तक मुलाकात हुई. रविवार को कोलकाता के एक घटनाक्रम ने राज्य की सियासत पर नजर रखने वाले लोगों के कान खड़े कर दिए. कयासों का दौर शुरू हो गया. ये कयास बीसीसीआई अध्यक्ष और पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली से जुड़ा है. दरअसल रविवार को शाम 4 बजे के लगभग सौरव गांगुली राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मिलने राजभवन पहुंचे. राज्यपाल धनखड़ और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के बीच एक घंटे से ज्यादा तक मुलाकात हुई.बता दें कि गांगुली के इस दौरे का इसलिए भी महत्व है क्योंकि अप्रैल-मई में पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने को हैं. हाल ही में पश्चिम बंगाल दौरे के दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने आजतक के साथ बात करते हुए कहा था कि पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को बंगाल का ही एक स्थानीय चेहरा टक्कर देगा और हराएगा. हालांकि अमित शाह ने इस दौरान किसी का नाम नहीं लिया था. बंगाल में बीजेपी की ओर से सीएम उम्मीदवार कौन होगा इस पर अमित शाह ने किसी शख्स का नाम लिए बिना कहा था कि बीजेपी बंगाल के चेहरे को ही उतारेगी । बता दें कि अमित शाह के बेटे जय शाह बीसीसीआई के सचिव हैं, जबकि सौरव गांगुली बीसीसीआई के अध्यक्ष हैं. इस वजह से दोनों साथ काम करते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक आज सौरव गांगुली दिल्ली के फिरोज शाह कोटला स्टेडियम में गृह मंत्री अमित शाह के साथ मंच भी शेयर कर सकते हैं ।।