क्राइम ब्रांच सहारनपुर को बड़ी सफलता हाथ लगी है। टीम ने पंजाब के पठानकोट में डकैती के हमले में क्रिकेटर सुरेश रैना के रिश्तेदार की मौत मामले में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। डकैती के दौरान हमले में 4 महीने पहले क्रिकेटर सुरेश रैना के रिश्तेदार की मौत हुई थी। सहारनपुर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पंजाब पुलिस को सौंप दिया। इसके साथ ही गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश में भी छापेमारी की जा रही है , बता दे की पंजाब के पठान कोट में कच्छा गैंग द्वारा डकैती की गई थी, जिसमें क्रिकेटर सुरेश रैना के रिश्तेदार के घर मे 6 कच्छा धारी गैंग के लोग घुस गए थे। डकैती के बाद मारपीट हुई थी और 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इलाज के दौरान घायल क्रिकेटर सुरेश रैना के रिश्तेदार की मौत हो गई थी। पुलिस ने कच्छा गैंग के तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन कच्छा गैंग के तीन लोग फरार हो गए थे। जिसके बाद मंगलवार को सहारनपुर पुलिस ने कच्छा गैंग और क्रिकेटर सुरेश रैना के रिश्तेदार की हत्या में शामिल आरोपी को गिरफ्तार किया है। सहारनपुर पुलिस ने गिरफ्तार कच्छा गैंग के सदस्य साजन उर्फ आमिर पुत्र आमीन निवासी आलमपुर गंगोह को गिरफ्तार कर पंजाब पुलिस को सौंप दिया है ।।
171 Views