सपा ने चलाई बैल गाड़ी..बोले- भाजपा साइकिल व बैलगाड़ी के युग में ले आई
मेरठ। दिनों दिन बढ़ते पेट्रोल व डीजल के दामों से आमजन कराह उठा है। बंगाल चुनाव के दौरान पेट्रोल व डीजल के रेट में उछाल जहां रूक गया था, चुनाव नतीजे सामने आते ही उसने बढ़त फिर से बना ली है। देश के कई राज्यों व शहरों में पेट्रोल का दाम सौ रूपये प्रति लीटर तक पहुंच गया है जबकि बाकी राज्यों में यह सौ रूपये को छूने वाला है। आज यूपी के मेरठ शहर में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इस इजाफे के विरोध में वाहनों को साइड में खड़ाकर बैल गाड़ी चलाई। इन लोगों का कहना है कि भाजपा सरकार ने अब आम लोगों को साइकिल अथवा बैल गाड़ी के युग में ला खड़ा किया है। इस बारे में सपा नेता सरदार परविंदर सिंह ईशु ने यह जानकारी दी