रैन बसेरा में मिली शराब की बोतले व महिला
- सर्दी में ठंड से बचने के लिये बनाये जाते हैं रैन बसेरा
- ये निराश्रित लोगों की सुविधा के लिये बनाये जाते हैं
- सर्द राते खुले आसमान के नीचे न बीते यही है इनका उद्देश्य
- केयर टेकर ने खुद की पुलिस से शिकायत अनैतिक कार्य होने की
- पुलिस ने छापे में शराब की बोतलें व महिला बरामद की
- नगर निगम की उपेक्षा के कारण होते हैं ये कार्य
नगर निगम द्वारा बनाये गये रैन बसेरा हालांकि उन निराश्रित लोगों के लिये हैं जिनके सिर पर छत नहीं होती, वे बेसहारा होते हैं, किसी तरह रात काटने के लिये। लेकिन नगर निगम द्वारा कोई सुध न लिये जाने का असर यह हुआ कि ये अय्याशी के केंद्र बनकर रह गये। इसका खुलासा शुक्रवार की रात मेडिकल कालेज के पास बने रैन बसेरा के केयर टेकर ने स्वयं पुलिस के समक्ष किया। उसने शिकायत की कि यहां रैन बसेरा में अनैतिक अंजाम दिये जा रहे हैं। पुलिस के छापे में वहां से शराब की बोलते व एक महिला भी बरामद हुई। बताया जा रहा है कि महिला को डांट डपट कर छोड़ दिया गया है।
विस्तार से देखिये 👇