राजनीतिक गुरू डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी संग प्रचार में उतरे कमल दत्त शर्मा, पूर्ण समर्थन
शहर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कमल दत्त शर्मा के समर्थन में पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा.लक्ष्मीकांत वाजपेयी भी मैदान में उतर गये हैं। कमल दत्त शर्मा को लक्ष्मीकांत वाजपेयी का काफी करीबी माना जाता है। वाजपेयी के साथ कमल दत्त शर्मा ने फूलबाग कालोनी, नेहरू नगर में भाजपा का जमकर प्रचार किया। साथ ही कमल दत्त शर्मा के पक्ष में 10 फरवरी को मतदान करने की भी अपील की। इस दौरान सभी जगह उन्हें भारी समर्थन मिला।



