यूपी में “आप” के सफर से पहले ही आपस में सिर फुटैव्वल, आत्मदाह की कोशिश, हंगामा
मेरठ। उत्तर प्रदेश के जिलों में राजनीतिक पार्टी आप ने अभी अपने पंख फड़फडाये भी नहीं हैं कि आपसी सिर फुटैव्वल शुूरू हो गयी है। हालात यहां तक पहुंच गये कि जिलाध्यक्ष पद पर तैनाती को लेकर मामला आत्मदाह की कोशिश तक जा पहुंचा। जिलाध्यक्ष की प्रेस कांफ्रेंस में जमकर विरोध हुआ। विरोध करने वालों का साफ कहना था कि जिलाध्यक्ष की नियुक्ति लोकतांत्रिक तरीके से नहीं हुई है, उसे जबरन ऊपर से थोप दिया गया है। लोकतंत्र की हत्या नहीं होने दी जायेगी। इसे लेकर काफी देर तक हंगामा होता रहा।