यूपी बोर्ड के कोर्स में शामिल होगा चौरी चौरा कांड, सीएम योगी के निर्देश पर शिक्षा विभाग ने शुरू की तैयारी ।।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की किताबों में अब चौरी चौरा कांड के शहीदों की वीरगाथाओं को शामिल किया जाएगा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर माध्यमिक शिक्षा विभाग चौरी चौरा की घटना को यूपी बोर्ड के पाठयक्रम में शामिल करने जा रहा है, सीएम योगी ने चौरी चौरा जनआक्रोश को शताब्दी समारोह के रूप में मनाए जाने के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में पहले चरण में गोरखपुर मंडल के 400 से अधिक राजकीय और एडेड माध्यमिक स्कूलों के छात्रों को चौरी चौरा स्थल का भ्रमण कराया जाएगा। जिससे कि छात्र वहां के शहीदों की गाथाओं से रूबरू हो सकेंगे।
दरहसल 4 फरवरी 1922 को चौरी चौरा में किसानों के एक समूह ने एक पुलिस चौकी में आग लगा दी थी, जिसमें जलकर तत्कालीन थानेदार समेत 23 पुलिसकर्मियों की मौत होने के कारण आज इस घटना को चौरी चौरा कांड के नाम से जाना जाता है।
बता दे कि इस मामले में गोरखपुर के न्यायालय में अब्दुल्ला बनाम सरकार के नाम से मुकदमा दर्ज कराया गया थ,और घटना की जांच तत्कालीन डीआईजी सेन को दि गई थी,
जिसमें जांच के बाद 4 फरवरी 1923 को अंग्रेजी सरकार ने क्षेत्र के 114 क्रांतिकारियों को मृत्युदंड और दर्जनों लोगों को काले पानी की सजा सुनाई थी ।।