- खेल विश्वविद्यालय का सलावा में करेंगे शिलान्यास
- दोपहर एक बजे मंच पर पहुंचने का कार्यक्रम
- रैली के चलते यातायात में किया गया है व्यापक फेरबदल
- सरधना में बांटे गये दस लाख दीपक
प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल मेरठ में होंगे। वह यहां खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास करने आ रहे हैं। यह खेल विश्वविद्यालय सरधना विधानसभा क्षेत्र के सलावा गांव में बनाया जायेगा। दोपहर करीब एक बजे प्रधानमंत्री के सलावा गांव में बनाये जा रहे मंच पर पहुंचने का कार्यक्रम है। सीएम योगी भी इस दौरान मेरठ आयेंगे। इससे पूर्व शनिवार को सरधना विधायक संगीत सोम ने पीएम मोदी के स्वागत के लिये गांवों में दस लाख दीपक जलाने घोषणा की है। गांवों में घर घर जाकर दीपक बांटे जा रहे हैं। कोरोना काल में यूं तो शादी समारोह में दो सौ लोगों की मौजूदगी के लिये परमिशन लेने की व्यवस्था की गई है लेकिन विधायक का दावा है कि यहां पीएम की रैली में दो लाख से ज्यादा लोगों के जुटने का लक्ष्य है और इस लक्ष्य को पूरा भी कर लिया जायेगा। वहीं सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम के बीच पीएम कार्यक्रम को लेकर यातायात व्यवस्था में कई फेरबदल किये गये हैं। इसके अलावा कार्यक्रम में अंतिम समय में यह फेरबदल भी किया गया है कि अब पीएम मोदी शहीद स्मारक स्थित संग्रहालय व भगवान औघड़नाथ मंदिर भी जायेंगे।
(यह भी देखिये 👇🏿 )
एसपी ट्रैफिक मेरठ जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया की गंगनहर पटरी मार्ग पर आने जाने वाले वाहन डायवर्ट रहेंगे। गाजियाबाद, मेरठ व मुजफ्फरनगर की सीमा में पटरी मार्ग पर आने जाने वालों का डायवर्जन रहेगा। पीएम रैली के दौरान यातायात के चलते परेशानी न हो इसके लिये यह व्यवस्था की गई है।
- जो वाहन गाजियाबाद, मुरादनगर गंगनहर की पटरी से होते हुए मुजफ्फरनगर की तरफ जाना चाहते हैं ऐसे सभी मोदीनगर, मेरठ बाईपास, सिवाया टोल होकर एनएच-58 से जा सकेंगे।
- जो वाहन मुजफ्फरनगर, रुड़की, हरिद्वार से खतौली गंगनहर पटरी होते हुए मुरादनगर, गाजियाबाद की तरफ जाना चाहते हैं ऐसे वाहन एनएच 58 से होते हुए मोदीनगर, मुरादनगर की तरफ जा सकेंगे।
- कार्यक्रम में आने वाले जन प्रतिनिधि एनएच-58 से दौराला फ्लाईओवर के नीचे से दौराला सरधना पुल से गंगनहर पटरी होते हुए पी 4 ए में वाहन पार्क कर सकेंगे। खिलाड़ियों के वाहनों के लिए भी यही रूट रहेगा। और अपने वाहन पी 4 बी में पार्क कर सकेंगे। अमरोहा की तरफ से आने वाले वाहनों की तरफ से यही रूट रहेगा। वह अपने वाहन पी 5 में पार्क कर सकेंगे।
- जो वाहन बुलंदशहर, हापुड़, गाजियाबाद, नोएडा व दिल्ली से आने वाले वाहन कंकरखेड़ा सरधना फ्लाईओवर से दबथुवा नानू नहर से दाहिने गंगनहर पटरी पर मुड़कर अटेरना पुल नहर पटरी होते हुए कार्यक्रम स्थल की पार्किंग पी-5 पर पहुंचेंगे।
- दूसरे जिलों मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर के अलावा शहर के भीतर से आने वाले वाहन दादरी फ्लाईओवर के नीचे से गांव दादरी, कैली होते हुए शिलान्यास स्थल के पास बने पार्किंग स्थल पी-3 पर पहुंचेंगे।
- कार्यक्रम स्थल पर जो चौबीसी क्षेत्र, बागपत, शामली व मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना क्षेत्र से आने वाले सभी वाहन सलावा पुलिस चौकी के पास बनाये गये सामान्य पार्किंग स्थल पी-1 पर पार्क होंगे।
- पुलिस प्रशासन व अधिकारियों के वाहनों की पार्किंग सलावा पुलिस चौकी के पास बनाई गई है। ऐसे वाहन पार्किंग पी 2 में अपने वाहन पार्क कर सकेंगे।