मेरठ साउथ तक रैपिड ट्रेन का संचालन कभी भी, केंद्र की हरी झंडी का इंतजार
BREAKING दिल्ली-एनसीआर मुख्य ख़बर मेरठ

मेरठ साउथ तक रैपिड ट्रेन का संचालन कभी भी, केंद्र की हरी झंडी का इंतजार

194 Views

यदि सारी तैयारियां इसी तरह चलती रही तो नमो भारत ट्रेन दिल्ली मेरठ कॅारिडोर पर मेरठ तक जल्द ही नजर आ जायेगी।  इन ट्रेन को अब मेरठ साउथ स्टेशन तक चलाने की अनुमति मेट्रो रेलवे सेफ्टी टीम ने दे दी है। संभावना है कि इस माह के अंत तक  नमो भारत ट्रेनें मेरठ तक पहुंच जाएंगी। अब इंतजार है तो बस  केंद्र सरकार से हरी झंडी मिलने का।

दरअसल, दिल्ली से मेरठ तक रैपिड रेल कॉरिडोर की लंबाई 72 किलोमीटर है। पहले फेज में इसका संचालन गाजियाबाद में साहिबाबाद स्टेशन से दुहाई डिपो तक हुआ। अक्टूबर-2023 में पीएम नरेंद्र मोदी ने गाजियाबाद आकर इस प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया था। पहले फेज का जो कुछ भाग बचा रह गया था, जो बाद में पूरा किया गया। इस भाग के तहत ट्रेन को दुहाई डिपो से मोदीनगर तक लाया गया।

बात यदि दूसरे फेज की करें तो मोदीनगर से मेरठ साउथ स्टेशन तक का काम पूरा हो चुका है। पिछले दो माह से यहां मेट्रो रेलवे सेफ्टी टीम निरीक्षण कर रही थी। अब इस टीम ने अपनी सकारात्मक रिपोर्ट दे दी है। इसके साथ ही नमो भारत ट्रेनों को मेरठ साउथ स्टेशन तक चलाने का रास्ता साफ हो गया है।

बता दें कि बेगमपुल आरआरटीएस स्टेशन मेरठ का सबसे  बड़ा भूमिगत स्टेशन होगा। यहां से लोग नमो  भारत व मेट्रो ट्रेन पकड़ सकेंगे।

बेममपुल पर आरआरटीएस स्टेशन का दृश्य । फोटो फर्स्ट बाइट.टीवी
बेममपुल पर आरआरटीएस स्टेशन का दृश्य । फोटो फर्स्ट बाइट.टीवी

follow us on 👇

फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *