किसानों के भारत बंद को लेकर पुलिस-प्रशासन सतर्क हो गया है। मेरठ से सपा विधायक रफीक अंसारी को उनके आवास पर ही नज़रबन्द कर दिया है । सीओ कोतवाली पुलिस बल के साथ विधायक के घर मौजूद हैं, जन्होने साफ कहा कि 8 दिसंबर तक घर में ही रहना होगा। दो पुलिस अधिकारियों को भी घर पर तैनात कर दिया गया है। उधर विधायक का आरोप है कि किसानों के आंदोलन को सरकार पुलिस के दमन चक्र से कुचलना चाहती है। सपा इसका कड़ा विरोध करती है। उधर, देर रात तक 8 दिसंबर के भारत बंद को देखते हुए पुलिस अधिकारियों की देर रात तक बैठक जारी रही । गौरतलब है कि किसान आन्दोलन के मद्देनजर शासन ने पुलिस और प्रशासन से सतर्क रहने के लिए निर्देशित किया है । उन्होंने सभी जिलों के प्रशासन को संवाद बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए। प्रदेश में पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने के निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश के किसी भी क्षेत्र में सड़कों पर जाम न लगने पाए। ख़ासकर नोएडा, गाजियाबाद क्षेत्र में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं ।।
144 Views