सरकार ने भले ही तीन तलाक के खिलाफ कड़ा कानून बनाकर महिलाओं को बेगैरत होने से बचाने का प्रयास किया है। लेकिन इसके बावजूद तीन तलाक के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे। ताजा मामला मेरठ जिले के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र का है। जहां एक युवक ने लगातार तीन बेटियां पैदा होने पर अपनी पत्नी को तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। दरअसल महिला के परिजनों के मुताबिक उन्होंने अपनी बेटी की शादी वर्ष 2008 में क्षेत्र के रहने वाले एक युवक से की थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही महिला का पति उसे पागल बताकर उसके साथ मारपीट करता था। इस दौरान महिला ने एक के बाद एक लगातार तीन बेटियों को जन्म दिया। जिसे लेकर महिला के ससुराल वाले उसे बेटियां पैदा करने का ताना देने लगे। आरोप है कि महिला के पति ने कुछ दिन पहले मारपीट करते हुए अपनी बीवी को घर से निकाल दिया। इसके बाद मायके में रह रही महिला को तीन तलाक बोलकर अब दूसरी शादी रचाने की फिराक में है। उधर, सीओ कोतवाली अरविंद चौरसिया ने इस मामले में कार्रवाई की बात कही है ।।
105 Views