मेरठ में छात्राओं को चाकलेट देना पड़ा भारी, पहुंचे थाने
मेरठ। कालेज में घूम रहे बाहरी दो युवकों को स्टाफ ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। दोनों पर आरोप है कि वह छात्राओं को चाकलेट देने की कोशिश कर रहे थे। दोनों को पकड़कर पुलिस सिविल लाइन थाने ले आई। जहां हिंदू जागरण मंच के सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन किया। इन लोगों का कहना था कि ये युवक गैर समुदाय से ताल्लुक रखते हैं और हिंदू युवतियों को निशाना बना रहे थे। इसे लेकर थाने पर काफी देर तक हंगामे की स्थिति रही।