मेरठ में अब पंजाबी चाप व टर्किश आइसक्रीम का मजा लीजिये
मेरठ। खाने के शौकिन लोगों की नब्ज पर हाथ रखने के लिये आज पंजाबी चाप कार्नर एवं टर्किश आइसक्रीम का शुभारंभ हो गया। विशेष बात यह है कि युवाओं की जेब का ख्याल रखते हुए 150 रूपये से एक ही छत के नीचे विभिन्न जायकों के साथ टर्किश आईसक्रीम खाने का मौका भी लोगों को मिलेगा। डांस द्वारा यह आइसक्रीम लोगों को उपलब्ध कराई जायेगी। संभवत- मेरठ के लोगों के लिये यह अनुभव अनूठा होने जा रहा है।