मेरठ के न्यूट्रिमा हॉस्पिटल में टैक्नीशियन ने आत्महत्या की ।।
मेरठ के न्यट्रिमा अस्पताल में आज सुबह आपरेशन थियेटर में ओटी टैक्नीशियन ने आत्महत्या कर ली। उसका शव ओटी में फर्श पर पड़ा मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है, मौत का कारण पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा लेकिन आशका जताई जा रही है कि उसने खुद ही आपरेशन के दौरान मरीजो को बेहोश करने के लिये लगाये जाने वाले इंजेक्शन से खुदकशी की है। मामला मेरठ मेडिकल थाना इलाके में स्थित एक न्यूट्रिमा अस्पताल का है। यहां नाइट शिफ्ट में ओ टी टेक्नीशियन के रूप में कार्यरत फतेह सिंह का शव ऑपेरशन थिएटर में पड़ा मिला । परिजनों के साथ ही पुलिस को सूचित कर दिया गया। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है ।https://youtu.be/1B5bv2SUehc