मेरठ। न्यूटिमा अस्पताल में इन दिनों रोजाना ही नये चर्चा में आ रहा है। ताजा मामला पार्किंग को लेकर हुए विवाद का है। मामला इतना बढ़ा कि न्यूटिमा अस्पताल के भीतर तक मरीजों व तीमारदारों में भगदड़ मच गयी। रास्ते में सुरक्षा में तैनात बाउंसर आये तो उनमें से एक को पकड़ कर धुन दिया गया। अस्पताल के बाहर पत्थरबाजी हुई, जिससे अस्पताल के शीशों को नुकसान पहुंचा। मामला मेडिकल थाने पहुंचा जहां दोनों ही पक्षों के बीच खासी गरमागरमी हुई। रोजाना हो रही घटनाओं संबंधी सवाल पर अस्पताल संचालक डा. संदीप गर्ग का कहना है कि अस्पताल के बदनाम करने की साजिश रची जा रही है।
143 Views
-न्यूटिमा अस्पताल लगातार बना सुर्खियों में
-अवैध रूप से चल रही है पार्किंग
-वाहन चालकों से जबरन की जा रही है वसूली
-पार्किंग से अस्तपाल का लेना देना नहीं- डा. संदीप
न्यूटिमा अस्पताल में हाल ही में ओटी में एक टैक्नीशियन द्वारा आत्महत्या किये जाने, व नर्सरी की देखभाल करने वाले स्टाफ पर एक महिला से दुष्कर्म का आऱोप लगा था। आज पूर्णत अवैध रूप से संचालित पार्किंग में पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ और फिर मारपीट हो गयी। गंभीर बात यह भी है कि जिस पार्किंग में विवाद हुआ वहा पूरी तरह से अवैध रूप से वाहन मालिकों से वसूली की जा रही है। इतना ही नहीं सड़क पर वाहन खड़े होने के कारण यातायात भी वहां हमेशा बाधित रहता है।