16 साल की नाबालिग युवती के साथ बलात्कार का आरोप,पिता शमशाद ने पड़ोसी युवक विशु पर लगाया है आरोप,युवती के पिता गए थे मजदूरी करने, युवती को घर मे अकेले पा कर पड़ोसी युवक ने घटना को अंजाम, पिता का आरोप कि ट्रैक्टर में डीजे बजाकर घर के अन्दर दिया घटना को अंजाम, युवती का मेडिकल न होने पर परिजनों का एसएसपी कार्यालय में हंगमा, करीब 2 दर्जन लोगों पहुचे एसएसपी कार्यालय, एसपी देहात केशव कुमार ने दिए जाच के आदेश, युवक फरार, थाना इंचोली क्षेत्र का मामला। परिजनों ने पुलिस पर यह आरोप लगाया है कि कल से अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं की गई है और एसएसपी ऑफिस तब परिजन पहुंचे तो चौकी इंचार्ज ने मौके पर जाकर पीड़िता के भाई को उठाया लेकिन हंगामा करने के बाद जब पुलिस को यह मालूम पड़ा तो पुलिस ने इस बात की जांच की तो पता चला कि चौकी इंचार्ज ने इंक्वायरी के लिए उठाया था ।।
107 Views