मेरठ के किठोर में पुलिस से मुठभेड़ में 3 बदमाशों को लगी गोली ।।
देश-विदेश मेरठ

मेरठ के किठोर में पुलिस से मुठभेड़ में 3 बदमाशों को लगी गोली ।।

Spread the love
153 Views

एसओजी और किठोर पुलिस की संयुक्त टीम से शातिर बदमाशों की मुठभेड़ में तीन बदमाशों को पैर में गोली लगी है, वही घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, वहीं एक अन्य साथी को रिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है, बता दे कि एसपी देहात के अनुसार सीओ किठोर के नेतृत्व में थाना किठोर पुलिस और एसोजी को मुखबिर से सूचना मिली कि चार बदमाश हत्या और लूट के इरादे से कही जा रहे हैं, जिसके बाद दोंनो टीमों ने संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है,
इसके बाद पुलिस ने दोनों बाइक सवार चारों युवकों को घेर लिया और फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें मोन्टी उर्फ गौरव ,अजय कुमार,  सुमित कुमार तीनों ही पैरों में गोली लगने से घायल हो गए, जबकि इनके चौथे साथी मोन्टू  को गिरफ्त में ले लिया गया है,वही आपको गात करा दे कि यह चारों हीहसनपुर कलां थाना किठोर जनपद के निवासी है, बदमाशों के कब्जे से 4 तमंचे और भारी मात्रा में  जिंदा कारतूस , दो लूटी हुई मोटरसाइकिल और  मोबाइल भी बरामद किए गए हैं ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *