युगलों की हरकतों से परेशान हैं सोसायटी वासी
बच्चों व बुजुर्गों के सामने हो जाती है विषम परिस्थिति
खुलेआम किसिंग करने वालों पर लगा थोड़ा विराम
मुंबई के बोरीवली पश्चिम चिकुवाड़ी में एक सोसायटी ने सामने की सड़क पर युवक-युवतियों के आचरण से परेशान होकर यहां ‘नो किसिंग जोन’ लिख दिया है। इस खास जोन ने लोगों के बीच चर्चा का एक शगूफा छोड़ दिया है।
अब तक सभी ने ‘नो पार्किंग जोन’, ‘नो स्मोकिंग जोन’ और ‘नो स्पिटिंग जोन’ तो बहुत देखे होंगे लेकिन नो किंसिग जोन कभी नहीं देखा होगा। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि आखिर ये ‘नो किसिंग जोन’ की कल्पना कहां से व कैसे आई। रुचि पारिख ने यह जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की है। दरअसल, रुचि पारिख बोरीवली पश्चिम चिकुवाड़ी में सत्यम शिवम सुंदरम सोसाइटी में रहती हैं। उन्होंने ही सबसे पहले गलत आचरण करने वाले कपल का वीडियो निकाला और सोसायटी में इस बारे में शिकायत की। मामले पर चर्चा के दौरान चैयरमैन ने ‘नो किसिंग जोन’ लिखने का विचार रखा जिस पर सबने सहमति जताई। इसके बाद सबकी सहमति से सड़क पर ‘No kissing Zone’ लिखा गया। दावा किया जा रहा है कि नो किसिंग जोन लिखे जाने के बाद से युगल जोड़ों का आना पहले से कम हुआ है।