महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के तीन ठिकानों पर ईडी की छापेमारी
लगातार ईडी समन को नजरंदाज कर रहे अनिल देशमुख
मुंबई। ईडी समन को लगातार अनदेखा कर रहे महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्र अनिल देशमुख के तीन ठिकानों पर आज सुबह से छापेमारी चल रही है। मनी लांड्रिंग के आरोपों में घिरे अनिल देशमुख के नागपुर के तीन ठिकानों पर ईडी की टीम सुबह से ही सर्च रेड कर रही है। अनिल देशमुखे ईडी के चौथे समन को भी नकार चुके हैं और सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर राहत की उम्मीद लगाए बैठें हैं।
ईडी ने पहले भी देशमुख को धन शोधन मामले में पूछताछ के लिए तीन बार बुलाया था, लेकिन वह पेश नहीं हुए। ईडी ने शुक्रवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता अनिल देशमुख और उनके बेटे हृषिकेश देशमुख को सोमवार को दक्षिण मुंबई में जांच एजेंसी के कार्यालय में पेश होने के लिए नया समन जारी किया, लेकिन वह पेश नहीं हुए।