127 Views
– क्या आम क्या खास, इलाज के लिये पड़ रहा है तरसना
– कानपुर के जिला जज भी इलाज के लिये तरसे
– सीएमओ ने नारायण अस्पताल के खिलाफ लिखाई रिपोर्ट
– मेरठ में स्वास्थ्य कर्मियों ने खोला मोर्चा
– सीएमओ व डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों ने हालात एक बार फिर से वहीं लाकर खड़े कर दिये हैं जहां 2020 के थे। कानपुर के नायारण अस्पताल पहुंचे कोरोना संक्रमित कानपुर के जिला जज आऱपी सिंह को इलाज नहीं मिला। इतना ही नहीं जिला जज व सीएमओ अस्पताल की लिफ्ट में फंस गये। उन्होंने किसी चिकित्सक या स्टाफ ने अटेंड नहीं किया, जिस पर सीएमओ की तरफ से सीएमओ ने अस्पताल के मालिक अमित नारायण, डॉक्टर व कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। वहीं मेरठ मेडिकल कालेज में भर्ती एक लैब टैक्नीशियन ने खाना व बाकी सेवाएं न मिलने का आरोप लगाते हुए वीडियो वायरल किया और कुछ देर बाद ही उसकी मौत भी हो गयी। इस घटना ने सरकारी दावों व मेडिकल कालेज की असंवेदनशीलता को बेनकाब कर दिया है। इस हादसे के विरोध में आज स्वास्थ्य कर्मियों ने सीएमओ आफिस व जिलाधिकारी कार्यालय पर हंगामा किया ।।