भारत विकास परिषद ने कारागार के फार्म में किया पौधारोपण
भारत विकास परिषद, अभिनव (विकास रत्न) शाखा, मेरठ द्वारा अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत ज़िला कारागार परिसर स्थित जेल फार्म में पौधारोपण किया गया ।
कार्यक्रम में जिला वन अधिकारी राजेश कुमार एवं कारागार अधीक्षक राकेश कुमार की मौजूदगी में कार्यक्रम सफल रहा। भारत विकास परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष आलोक भटनागर, प्रांतीय वित्त सचिव अशोक कुमार गुप्ता ने शाखा के प्रयासों की सराहना करते हुए भविष्य में भी ऐसे आयोजन करते रहने को प्रेरित किया। इस मौके पर सभी उपयोगी प्रजाति के 120 पौधे जैसे कि कटहल, जामुन, आँवला, नींबू, आम, शीशम आदि रोपित किए गए । कारागार अधीक्षक ने पौधों की देखभाल एवं सुरक्षा की ज़िम्मेदारी सहर्ष स्वीकार की ।
शाखा के संस्थापक अध्यक्ष बी डी शर्मा, शाखा अध्यक्ष हिमा गौड़ कौशिक, शाखा सचिव एस पी शर्मा, महिला संयोजिका बबीता गुप्ता द्वारा ज़िला वन अधिकारी तथा कारागार अधीक्षक का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर डॉ. अमित जैन ने पॉलीथीन बहिष्कार हेतु कपड़े के थैलों का वितरण भी किया । कार्यक्रम में डी बी कपिल, वी के खन्ना, वी के विरमानी, आशा शर्मा, राजीव कौशिक, डी के त्यागी, ओ पी शर्मा, कल्पना सोलंकी, विजय आर्य आदि का सक्रिय सहयोग रहा ।