भारत दौरे पर त्रिकोणीय टी20 सीरीज़ खेलेगा नेपाल, BCCI ने पड़ोसी देश की मदद के लिए आगे बढ़ाया हाथ
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है. अमीर होने के नाते बीसीसीआई अक्सर क्रिकेट और पैसों में पिछड़े देशों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाती है. इस बार भारतीय बोर्ड ने पड़ोसी देश नेपाल की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए हैं. इससे पहले भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने अफगानिस्तान की क्रिकेट के ज़रिए मदद की थी. अब नेपाल टीम त्रिकोणीय सीरीज़ के लिए भारत का दौरा करेगी । तो क्या भारत, नेपाल और किसी अन्य टीम के बीच यह त्रिकोणीय टी20 सीरीज़ खेली जाएगी? नहीं, मुकाबला भारत, नेपाल और किसी तीसरी अंतर्राष्ट्रीय टीम के बीच नहीं होगा, बल्कि यह त्रिकोणीय श्रंखला नेपाल, बड़ौदा और गुजरात की टीमों के बीच खेली जाएगी. सीरीज़ की शुरुआत 31 मार्च से होगी और फाइनल 7 अप्रैल को खेला जाएगा । नेपाल ने सीरीज़ के लिए शेड्यूल की घोषणा भी कर दी है. पहला मुकाबला नेपाल और गुजरात के बीच खेला जाएगा. सीरीज़ में मौजूद हर टीम बाकी टीमों के खिलाफ दो-दो मुकाबले खेलेगी और अंत में टॉप-2 पर रहने वाली टीमों के बीच खिताबी मुकाबला खेला जाएगा. यह सीरीज़ गुजरात के वापी में खेली जाएगी. यह त्रिकोणीय टी20 सीरीज़ काफी दिलचस्प हो सकती है ।।
ऐसा है पूरा शेड्यूल
पहला मैच- नेपाल बनाम गुजरात, 31 मार्च
दूसरा मैच- गुजरात बनाम बड़ौदा, 1 अप्रैल
तीसरा मैच- नेपाल बनाम बड़ौदा, 2 अप्रैल
चौथा मैच- नेपाल बनाम गुजरात, 3 अप्रैल
पांचवां मैच- बड़ौदा बनाम गुजरात, 4 अप्रैल
छठा मैच- नेपाल बनाम बड़ौदा, 5 अप्रैल
फाइनल- 7 अप्रैल
इस सीरीज़ के ज़रिए नेपाल टीम 1 जून से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारी कर सकेगी. टी20 विश्व कप अमेरिका और वेस्टइंडीज़ की मेज़बानी में खेला जाएगा. टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी, जिसमें नेपाल को ग्रुप-डी में दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, श्रीलंका और नीदरलैंड्स के साथ रखा गया है. 20 टीमों को कुल चार ग्रुप में बांटा गया है ।।