भाजपा प्रत्याशी अमित अग्रवाल को राजपूत समाज का भी मिला समर्थन
मेरठ कैंट से भाजपा प्रत्याशी अमित अग्रवाल को चुनाव प्रचार में जोरदार समर्थन मिलता नजर आ रहा है। वार रूम में चुनावी अभियान की बागडोर संभाल रहे पुत्र वरुण अग्रवाल भी कल से चुनाव प्रचार में कूद गये। उन्होंने कई जगह जनसंपर्क कर अमित अग्रवाल के पक्ष में मतदान करने की अपील की। वहीं भाजपा प्रत्याशी अमित अग्रवाल को राजपूत समाज ने अपना समर्थन देने की घोषणा की है। इस मौके पर उन्हें तलवार भी भेंट की गई।
वरुण अग्रवाल ने किया पिता अमित अग्रवाल के लिए प्रचार :
वरुण अग्रवाल ने गुरुकुल डोरली, कृष्णा नगर व रुड़की रोड पर घर घर भाजपा का पत्रक वितरण कर भाजपा को वोट करने की अपील की। स्थानीय नागरिकों द्वारा भरपूर समर्थन दिया गया व भाजपा को वोट देने का वादा किया गया। इस अवसर पर जयवीर राणा, सुधीर रस्तोगी, संजय गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

राजपूत समाज ने दिया अमित अग्रवाल को समर्थन:
भारतीय जनता पार्टी मेरठ कैंट प्रत्याशी अमित अग्रवाल के पक्ष में राजपूत समाज ने शांति फार्म में एक बैठक का आयोजन किया। सभा में अमित अग्रवाल का पगड़ी पहनाकर व तलवार भेंट कर स्वागत किया गया। अमित अग्रवाल ने कहा कि राजपूत समाज सदैव भाजपा के साथ ही रहा है। इस अवसर पर जय वीर सिंह, कैप्टन प्रेमपाल सिंह, हरवीर सिंह राणा, अरुण चौहान, सुभाष राणा, दिनेश पवार, शक्ति सिंह, अनिल पुंडीर, सुरेश पुंडीर, अमर चौहान, प्रेम तोमर, अंकुर कुशवाह, गुल्लू ठाकुर सहित सैकड़ों व्यक्ति उपस्थित रहे।

रीटा हॉस्पिटल पहुंचे अमित अग्रवाल:
भाजपा कैंट विधानसभा प्रत्याशी अमित अग्रवाल का जनसंपर्क के दौरान रीटा हॉस्पिटल पर स्वागत किया गया। इस अवसर पर आनन्द शर्मा, संदीप पराशर सहित अन्य उपस्थित हुए।
