ब्लास्ट इतेफाक था या कोई साजिश ? धमाके ने कई प्रश्न किए खड़े ।।
दिल्ली-एनसीआर देश-विदेश

ब्लास्ट इतेफाक था या कोई साजिश ? धमाके ने कई प्रश्न किए खड़े ।।

71 Views

दिल्ली के एपीजे अब्दुल कलाम मार्ग पर शुक्रवार शाम हुए धमाके ने कई प्रश्न खड़े कर दिए हैं। यह धमाका इजरायल दूतावास के पास हुआ है। वह भी बीटिंग रिट्रीट समारोह शुरू होने के चंद मिनटों के बाद। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल इस बात की जांच कर रही है कि यह इतेफाक है या बीटिंग रिट्रीट समारोह के समय को ध्यान में रखते हुए ही यहां पर बम लगाया गया था , जानकारी के अनुसार पुलिस को शाम 5.05 बजे एपीजे अब्दुल कलाम रोड स्थित कोठी संख्या 6 के बाहर धमाके की कॉल मिली थी। जगह इजराइली दूतावास के बिल्कुल पास है। इस घटना से चंद मिनटों पहले ही विजय चौक पर बीटिंग रिट्रीट समारोह शुरू हुआ था। ऐसे में दिल्ली में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था थी, लेकिन इसके बावजूद बीटिंग रिट्रीट समारोह शुरू होते ही यहां पर धमाका हो गया और सभी जांच एजेंसियां मौके पर छानबीन के लिए पहुंच गई। स्पेशल सेल इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ब्लास्ट के पीछे कौन लोग शामिल हैं । इस ब्लास्ट ने दिल्ली पुलिस द्वारा नई दिल्ली इलाके में किए गए सुरक्षा इंतजाम पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। गणतंत्र दिवस के मौके पर जहां एक तरफ ट्रैक्टर रैली के दौरान जमकर हिंसा हुई, तो वहीं दूसरी तरफ बीटिंग रिट्रीट समारोह के दौरान यहां पर ब्लास्ट हो गया। खास बात यह है कि बीटिंग रिट्रीट समारोह को ध्यान में रखते हुए इस पूरे इलाके को चाक-चौबंद सुरक्षा में रखा गया था, लेकिन इसके बावजूद यहां पर ब्लास्ट हो गया ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *